कारक Karak

कारक Karak

कारक Karak की परिभाषा | विभक्तियां | भेद | उदाहरण | कारक की विभक्तियां | कारक के भेद | कारक के उदाहरण | कारक किसे कहते हैं?

परिभाषा कारक Karak

कारक शब्द का शाब्दिक अर्थ होता है ‘करने वाला’ किन्तु व्याकरण में यह एक पारिभाषिक शब्द है।

जब किसी संज्ञा या सर्वनाम पद का सम्बन्ध वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदों, विशेषकर क्रिया के साथ जाना जाता है, उसे कारक कहते हैं।

कारक Karak की विभक्तियां

कारक को प्रकट करने के लिए संज्ञा या सर्वनाम के साथ, जो चिह्न लगाया जाता है, उसे विभक्ति कहते हैं।

प्रत्येक कारक का विभक्ति चिह्न होता है, किन्तु हर कारक के साथ विभक्ति चिह्न का प्रयोग हो, यह आवश्यक नहीं है।

karak in hindi, karak in hindi trick, karak in hindi meaning, hindi karak, कारक किसे कहते हैं, karak ke bhed, karak ki paribhasha, karak chinh, कारक की परिभाषा, कारक के चिन्ह, karak kise kahate hain, कारक का अर्थ, karak ke udaharan, karak ki vibhakti, कारक का अर्थ, कारक का उदाहरण, karak ke bhed, karak ke udaharan, karak ke prakar, karak ko kaise pahchane
Karak कारक

कारक Karak के भेद

हिन्दी में कारक आठ प्रकार के होते हैं। यथा-

1. कर्ता

2. कर्म

3. करण

4. सम्प्रदान

5. अपादान

6. सम्बन्ध

7. अधिकरण

8. सम्बोधन।

1. कर्ता कारक ( ने )

संज्ञा या सर्वनाम का वह रूप जो क्रिया (कार्य) के करने वाले का बोध कराता है अर्थात् क्रिया के करने वाले को कर्ता कारक कहते हैं। कर्ता कारक का विभक्ति चिह्न ने है। ने विभक्ति का प्रयोग कर्ता कारक के साथ केवल भूतकालिक क्रिया होने पर होता है। अतः वर्तमान काल, भविष्यत काल तथा क्रिया के अकर्मक होने पर ने विभक्ति का प्रयोग नहीं होगा। जैसे-

अभिषेक पुस्तक पढ़ता है।

गुंजन हँसती है।

वर्षा गाना गाती है।

आलोक ने पत्र लिखा।

2. कर्म कारक ( को )

वाक्य में जिस शब्द पर क्रिया का फल पड़ता है, उसे कर्म कारक कहते हैं। कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है- ‘को कर्म कारक शब्द सजीव हो तो उसके साथ को विभक्ति लगती है, निर्जीव कर्म कारक के साथ नहीं। जैसे-

राम ने रावण को मारा।

नन्दू दूध पीता है।

3. करण कारक ( से )

वाक्य में कर्ता जिस साधन के माध्यम से क्रिया करता है अर्थात् क्रिया के साधन को करण कारक कहते है। करण कारक का विभक्ति चिह्न से है। जैसे-

सुमन गिलास से पानी पीती है।
मैं बस से विद्यालय जाता हूँ।

4. सम्प्रदान कारक ( के लिए, को, के वास्ते )

सम्प्रदान शब्द का अर्थ है देना । वाक्य में कर्ता जिसे कुछ देता है अथवा जिसके लिए क्रिया करता है, उसे सम्प्रदान कारक कहते हैं। सम्प्रदान कारक का विभक्ति चिह्न के लिए है, किन्तु जब क्रिया द्विकर्मी हो तथा देने के अर्थ में प्रयुक्त हो वहाँ को विभक्ति भी प्रयुक्त होती है। जैसे-

(i) विवेक प्रज्ञा के लिए पुस्तक लाया।
(ii) सुजाता ने सुनीता को पुस्तक दी। अतः द्वितीय वाक्य में ‘सुनीता’ सम्प्रदान कारक होगा क्योंकि दी क्रिया द्विकर्मी है।

(iii) भिखारी को भीख दो।

यहाँ ‘को’ शब्द ‘के लिए’ के अर्थ में आया है।

5. अपादान कारक ( से पृथक्, से अलग )

वाक्य में जब किसी संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से एक वस्तु या व्यक्ति का दूसरी वस्तु या व्यक्ति से अलग होने या तुलना करने के भाव का बोध होता है। जिससे अलग हो या जिससे तुलना की जाय, उसे अपादान कारक कहते हैं। इसकी विभक्ति भी से है किन्तु यहाँ से पृथक या अलग का बोध कराता है।
(i) पेड़ से पत्ता गिरता है।
(ii) कविता सविता से अच्छा गाती है।
(iii) गंगा हिमालय से निकलती है।

6. सम्बन्ध कारक ( का, की, के, रा, री, रे, ना, ने नी )

जब वाक्य में किसी संज्ञा या सर्वनाम का अन्य किसी संज्ञा या सर्वनाम से सम्बन्ध हो, जिससे सम्बन्ध हो, उसे सम्बन्ध कारक कहते हैं। इसके विभक्ति चिह्न का, के, की, रा, रा, रे, ना, ने, नी आदि हैं। यथा-
विजय की पुस्तक खो गई।
तुम्हारा चश्मा यहाँ रखा है।
अपना कार्य स्वयं करें।

7. अधिकरण कारक ( में, पर, पे )

वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के आधार का बोध होता है, उसे अधिकरण कारक कहते हैं। इसके विभक्ति चिह्न में, पे, पर है।
सिंह वन में रहता है।
बंदर पेड़ पर बैठा है।

8. सम्बोधन कारक ( हे, ओ, अरे ) कारक Karak

वाक्य में, जब किसी संज्ञा या सर्वनाम को पुकारा या बुलाया जाता है, अर्थात् जिसे सम्बोधित किया जाय, उसे सम्बोधन कारक कहते हैं। सम्बोधन कारक के विभक्ति चिह्न हैं- हे, ओ, अरे।

सम्बोधन कारक के बाद सम्बोधन चिह (!) या अल्प विराम (,) लगाया जाता है। जैसे-
हे प्रभु! रक्षा करो।
हे नाथ! मेरे अपराधों को क्षमा करना।
अरे, मोहन यहाँ आओ।

विशेष : सर्वनाम में कारक सात ही होते हैं। इसका सम्बोधन कारक नहीं होता है।

कारक में प्रयुक्त विभक्ति (चिह्न) को परसर्ग कहा जाता है। प्रत्येक कारक के अपने-अपने परसर्ग चिह्न निर्धारित है।

कारक

स्वर सन्धि

व्यंजन संधि

विसर्ग सन्धि

About The Website

About The Website

द हिंदी पेज (thehindipage) ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। यह प्लेटफाॅर्म (Website) आपके लिए मील का पत्थर (माइल स्टोन) सिद्ध हो ऐसी हमारी कामना है। यह हिंदी भाषा तथा ज्ञान-विज्ञान को समर्पित एक ब्लॉग है, जिसके निर्माण का उद्देश्य हिंदी की जानकारी आप तक सहजता से पहुंचाना है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को कम से कम समय में अधिक से अधिक उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सामग्री उपलब्ध करवाना ही हमारा ध्येय है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि ज्ञान पिपासु लोगों के लिए भी यह ब्लॉग अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। आप सभी को भावी जीवन की अनन्त कोटि मंगल कामनाएं।

जय भारत

Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial