शब्द समूह के लिए एक शब्द (स्थानापन्न शब्द)
वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द जो एक शब्द काम में लेते हैं उसे स्थानापन्न शब्द कहते हैं।
A word for a word set (substitute word/One Word/Phrases)
(Vakyansh ya shabd samooh ke liye ek shabd – Sthanapann Shabd)
कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य-रचना में संक्षिप्तता, सुंदरता तथा गंभीरता तो आती ही है, इसके अलावा पढ़ते, सुनते या लिखने में समय की भी बचत होती है।
वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द – स्थानापन्न
अ
मन में होने वाला ज्ञान – अंतर्ज्ञान
अवसर के अनुसार बदलने वाला – अवसरवादी
जिसका दमन न हो सके – अदम्य
जिसकी देह में केवल अस्थियाँ शेष हों – अस्थिशेष
जिसकी चर्चा प्रसंग के अनुकूल न हो – अप्रासंगिक
जो बात न कही गई हो – अनकही
जो बात कही न जा सके – अकथनीय
जिसका जन्म अण्डे से हुआ हो – अण्डज
ऊँचा पहाड़ी मैदान – अधित्यका
जो वस्तु दवा के साथ खायी जाती है – अनुपान
जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों – अष्टाध्यायी
जिसे पहले न पढ़ा गया हो – अपठित
जिसका खण्डन न किया जा सके – अकाट्य (अखण्डनीय)
जिसकी माप-तोल न की जा सके – अमाप (अपरिमेय)
जिसे जाना न जा सके – अज्ञ
जो कभी मरता न हो – अमर
जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
किसी बात को अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर कहना – अतिशयोक्ति
जिसका कोई अन्त न हो – अनन्त
जिसे देखा न जा सके – अदृश्य
जिसके माता-पिता न हों – अनाथ
जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय (अनन्य)
जो एक ही में लीन हो – अनन्य
जिसमें धैर्य न हो – अधीर
जो कभी नष्ट न हो – अक्षय
जिसमें कोई विकार न हो – अविकारी
विचारों को व्यक्त करना – अभिव्यक्ति
जिसका वर्णन न हो सके – अवर्णनीय
जिसको थोड़ा ज्ञान हो – अल्पज्ञ
जो सुना हुआ न हो या जिसे सुना न जा सके – अश्रव्य
जिसे भेदा न जा सके – अभेद्य
दोनों हथेलियों को मिलाने से बनने वाला संपुट – अंजलि
जो साधा न जा सके – असाध्य
बीता हुआ समय – अतीत (भूत)
सबके हृदय की बात जानने वाला – अंतर्यामी
अनुभव होने की दशा – अनुभूत
जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूति
जो पहले कभी घटित न हुआ हो – अपूर्व
जो धन का व्यर्थ व्यय करता हो – अपव्ययी
जिसकी गहराई नापी न जा सके – अथाह
जहाँ पहुँचा न जा सके – अगम्य
जो इस संसार से संबंधित न हो – अलौकिक
जिसे अपने स्थान/स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत
जो नष्ट न होने वाला हो – अनश्वर
जिसका चिन्तन न किया जा सके – अचिन्त्य
जिसका स्पर्श करना वर्जित हो – अस्पृश्य
जिस वस्तु को पाने की इच्छा की जाए – अभीष्ट
जिसका दमन न किया जा सके – अदम्य
महल का वह भाग जहाँ रानियां निवास करती हैं – अन्तःपुर
जिसका विश्वास न किया जा सके – अविश्वासी
पीछे-पीछे जाने वाला – अनुचर
पीछे-पीछे चलने वाला – अनुगामी
घोड़े की चर्बी से होने वाला यज्ञ – अश्वमेध
जो उदार न हो – अनुदार
जो प्रतिज्ञा, भय को दूर करती है – अभयदान
जो परीक्षा मंे उत्तीर्ण न हो – अनुत्तीर्ण
जो घोड़े पर सवार हो – अश्वरोही
जिसकी उपमा न हो सके – अनुपम
जो संभव न हो – असंभव
जो पढ़ा-लिखा न हो – अशिक्षित (निरक्षर)
जो स्त्री सूर्य को न देख सके – असूर्यपश्या
जो रचना किसी अन्य भाषा का अनुवाद हो – अनुदित
जो कार्य अवश्य होने वाला हो – अवश्यंभावी
सभी जातियों से संबंध रखने वाला – अंर्तजातीय
जो आगे की बात सोचता हो – अग्रशोची
जो किसी से जीता न जा सके – अजेय
जिसकी चिंता नहीं हो सकती – अचिंतनीय
जिसका आदि न हो – अनादि
जिसका कोई दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
जिसका कोई शत्रु पैदा न हो – अजातशत्रु
जिसका जन्म न हो – अजन्मा
जिसके आने की तिथि मालूम न हो – अतिथि
जो दूसरों पर अत्याचार करे – अत्याचारी
जिसकी समय से पहले मृत्यु हो जाए – अकालमृत्यु
जिसकी गणना सबसे आगे हो – अग्रगण्य
जो ईश्वर की ही सत्ता मानता हो – अद्वैतवादी
जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र – अकिंचन
जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य
जो रोका न जा सके – अनिरुद्ध
जिसे लांघा न जा सके – अलंघनीय
जिसे पढा न जा सके – अपाठ्य
जिसकी तुलना न हो सके – अतुलनीय
जो पीने योग्य न हो – अपेय
जो कम खाता हो – अल्पाहारी
इच्छित फल के लिए देवी-देवता की आराधना – अनुष्ठान
जो बिना वेतन के काम करे – अवैतनिक
जो किसी के शरीर की रक्षा करता हो – अंगरक्षक
किसी गुप्त वस्तु की नयी खोज – अनुसंधान
जिस जमीन में पैदा करने की शक्ति न हो – अनुर्वरा
जिसका कोई अर्थ न हो – अर्थहीन
जिसका अभिनय किया गया हो – अभिनीत
जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो – अगोचर
वर्षा की अधिकता – अतिवृष्टि
वर्षा कम होना – अल्पवृष्टि
वर्षा बिल्कुल न होना – अनावृष्टि
जिसके पार न देखा जा सके – अपारदर्शी
बिना प्रयास के ही – अनायास
विनयपूर्वक किया गया हठ – अनुरोध
दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
जिस पर मुकद्दमा चल रहा हो – अभियुक्त
जो आज तक से सम्बन्ध रखता है- अद्यतन
आदेश जो निश्चित अवधि तक लागू हो- अध्यादेश
वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो-अधिसूचना
विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम- अधिनियम
अविवाहित महिला- अनूढ़ा
वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो- अध्यूढ़ा
दूसरे की विवाहित स्त्री- अन्योढ़ा
फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार- अस्त्र
जिसके हस्ताक्षर नीचे अंकित हैं- अधोहस्ताक्षरकर्ता
जिसका आदर न किया गया हो- अनादृत
जो भोजन रोगी के लिए निषिद्ध है- अपथ्य
जिस वस्त्र को पहना न गया हो- अप्रहत
जो कम बोलता हो- अल्पभाषी/मितभाषी
जो व्यक्ति विदेश में रहता हो- अप्रवासी
सीमा का अनुचित उल्लंघन- अतिक्रमण
जो छूने योग्य न हो- अछूत
जो छुआ न गया हो- अछूता
एक भाषा के विचारों को दूसरी भाषा में व्यक्त करना- अनुवाद
किसी सम्प्रदाय का समर्थन करने वाला- अनुयायी
किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया- अनुमोदन
पहले लिखे गए पत्र का स्मरण- अनुस्मारक
जो ढका हुआ न हो- अनावृत
जो दोहराया न गया हो- अनावर्त
वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो- अन्योदर
पलक को बिना झपकाए- अनिमेष/निर्निमेष
जो किसी पर अभियोग लगाए- अभियोगी
आदेश की अवहेलना- अवज्ञा
जो सहनशील न हो- असहिष्णु
जिसके पास कुछ न हो अर्थात् दरिद्र- अकिंचन
जो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ हो- अलोकज्ञ
जिसको त्यागा न जा सके- अत्याज्य
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला मूल्य- अधिमूल्य
जो बिना अन्तर के घटित हो- अनन्तर
जिसका कोई घर (निकेत) न हो- अनिकेत
कनिष्ठा (सबसे छोटी) और मध्यमा के बीच की उँगली- अनामिका
मूलकथा में आने वाला प्रसंग, लघु कथा- अंतःकथा
जिसका निवारण न किया जा सके/जिसे करना आवश्यक हो- अनिवार्य
जिसका किसी में लगाव या प्रेम हो- अनुरक्त
जो अनुग्रह (कृपा) से युक्त हो- अनुगृहीत
जिस पर आक्रमण न किया गया हो- अनाक्रांत
जिसका उत्तर न दिया गया हो- अनुत्तरित
जो कभी न आया हो (भविष्य)- अनागत
जो श्रेष्ठ गुणों से युक्त न हो- अनार्य
जिसकी अपेक्षा हो- अपेक्षित
नीचे की ओर लाना या खींचना- अपकर्ष
जो सामने न हो- अप्रत्यक्ष/परोक्ष
जिसकी आशा न की गई हो- अप्रत्याशित
जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके- अप्रमेय
किसी काम के बार-बार करने के अनुभव वाला- अभ्यस्त
किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा- अभीप्सा
जो साहित्य कला आदि में रस न ले- अरसिक
जिसको प्राप्त न किया जा सके- अप्राप्य
जो वध करने योग्य न हो- अवध्य
जो विधि या कानून के विरुद्ध हो- अवैध
जो भला-बुरा न समझता हो अथवा सोच-समझकर काम न करता हो- अविवेकी
जिसका विभाजन न किया जा सके- अविभाज्य/अभाज्य
जिसका विभाजन न किया गया हो- अविभक्त
जिस पर विचार न किया गया हो- अविचारित
जिसको व्यवहार में न लाया गया हो- अव्यवहृत
न हो सकने वाला कार्य आदि- अशक्य
जो शोक करने योग्य नहीं हो- अशोक्य
बूढ़ा-सा दिखने वाला व्यक्ति- अधेड़
जिसका कोई मूल्य न हो- अमूल्य
जैसा पहले कभी नहीं हुआ हो – अभूतपूर्व
जिस गाय या भैंस को बच्चा जने कम समय हुआ हो – अलवाई
गोद मंे सोने वाला – अंकशायी
गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी – अंतेवासी
अपने आप (मन में) उत्पन्न होने वाली प्रेरणा – अंतःप्रेरणा
जिसका जन्म अंतिम वर्ण मंे हुआ हो – अंत्यज
किसी पद्य के अंतिम अक्षर से नया पद्य प्रारंभ करने की प्रतियोगिता – अंत्याक्षरी
जिसमें किसी प्रकार की विघ्न बाधा न हो – अकंटक
किसी के स्वागत के लिए चलकर कुछ आगे बढना – अगवानी
जिसका वर्णन वाणी द्वारा न हो सके – अनिर्वचनीय
जिसे बुलाया न गया हो – अनाहूत
जिसका मन दूसरी ओर हो – अन्यमनस्क
जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य
एक-एक अक्षर ज्यों का त्यों – अक्षरशः
किसी चीज की खोज करने वाला – अन्वेषक
लोक प्रचलित या सामान्य नियम के विरुद्ध बात – अपवाद
जिसे टाला न जा सके – अटल
जिसकी संख्या कम हो – अल्पसंख्यक
शृंगार रस की बहुत अधिक स्पष्ट बात – अश्लील
जो कार्य मानवता के नियमों के अनुकूल न हों – अमानुषिक
आगे चलने वाली सेना – अरावल
हाथी को हाँकने का छोटा भाला – अंकुश
पृथ्वी और गृहों का स्थान – अंतरिक्ष
जिसके फलस्वरूप अपमान होता हो – अपमानजनक
जो सोच करने योग्य न हो – अशोच्य
जिसमें शब्द न हो रहा हो – अन्गूँज
जिसके तल का अंत न हो – अत्लान्त
अनुपम आभा वाला – अमिताभ
काल के मध्य का समय – अन्तराल
पश्चिम दिशा का पर्वत – अस्ताचल
आ
आदि (प्रारंभ) से उपान्त (किनारे) तक – आद्योपान्त
आलोचना करने योग्य – आलोच्य
पुस्तक की जिल्द पर कागज – आवरण
शीघ्र कविता लिखने वाला – आशुकवि
शीघ्र प्रसन्न होने वाला – आशुतोष
ऊपर चढने वाला – आरोही
जो कण्ठ तक डूबा हुआ हो – आकण्ठमग्न
वह बात जो अपने ऊपर बीती हो – आपबीती
वह जो अचानक हो गया हो – आकस्मिक
जो आर्यों से भिन्न हो – आर्येत्तर
बाहर से आने वाला – आगन्तुक
आधार पर रखा जाने वाला – आधेय
जो आदर के योग्य हो – आदरणीय (आदरास्पदा)
जो समय अभी-अभी गुजरा हो – आसन्नभूत
जो आदमी के आकार का हो – आदमकद
सिर से पैर तक – आपादमस्तक
चढ़ने वाला या चढ़ा हुआ – आरूढ़
जो चोट खाया हुआ हो – आहत
जो ईश्वर मंे विश्वास रखता हो – आस्तिक
स्वयं की हत्या करने वाला – आत्मघाती
जो कभी निराश न हो – आशावादी
जो नया आविष्कार करे – आविष्कारक
स्वयं को धोखा देना – आत्मप्रवंचना
यज्ञ में देवता आदि को बुलाना – आह्वान
अपने पर भरोसा करना – आत्मावलम्बन
अपनी बात पर डटने वाला – आग्रही
वह नायिका जिसका पति प्रदेश से लौटा हो – आगतपतिका
अपने ऊपर निर्भर रहने वाला – आत्मनिर्भर
ऐसी जीविका जो आकस्मिक हो – आकाशवृत्ति
पूरे जीवन तक – आजीवन
जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हों- आजानुबाहु
मृत्युपर्यन्त- आमरण
व्यर्थ का प्रदर्शन- आडम्बर
अपनी हत्या स्वयं करना- आत्महत्या
अपनी प्रशंसा स्वयं करने वाला- आत्मश्लाघी
विदेश से देश में माल मंगाना- आयात
जो अतिथि का सत्कार करता है- आतिथेय/मेजबान
दूसरे के हित में अपना जीवन त्याग देना- आत्मोत्सर्ग
जो बहुत क्रूर व्यवहार करता हो- आततायी
जिसका सम्बन्ध आत्मा से हो- आध्यात्मिक
जिस पर हमला किया गया हो- आक्रांत
जिसने हमला किया हो- आक्रांता
जिसे सूँघा न जा सके- आघ्रेय
जिसकी कोई आशा न की गई हो- आशातीत
पवित्र आचरण वाला- आचारपूत
लेखक द्वारा स्वयं की लिखी गई जीवनी- आत्मकथा
जो गुण-दोष का विवेचन करता हो- आलोचक
जो जन्म लेते ही गिर या मर गया हो- आजन्मपात
इ
जिसने इन्द्र को जीत लिया हो- इन्द्रजीत
जो इन्द्रियों से परे हो/जो इन्द्रियों द्वारा ज्ञात न हो सके- इन्द्रियातीत
जो इतिहास का ज्ञाता हो – इतिहासज्ञ
जो इतिहास लिखता हो- इतिहासकार
वह चीज जिसकी चाह हो- इच्छित
किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वर्णन- इतिवृत्त
इस लोक से संबंधित- इहलौकिक
माँ-बाप का अकेला लड़का- इकलौता
ई
दूसरे की उन्नति से जलना- ईर्ष्या
ईर्ष्या करने वाला- ईर्ष्यालु
उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा- ईशान/ईशान्य
उ
जिसका उद्धरण दिया गया हो- उद्धृत
जमीन फोड़कर पैदा होने वाला- उद्भिज
जिसने अपना ऋण पूरा चुका दिया हो- उऋण
जिसका मन जगत से उचट गया हो- उदासीन
जिसकी दोनों में निष्ठा हो- उभयनिष्ठ
ऊपर की ओर जाने वाला- उर्ध्वगामी
नदी के निकलने का स्थान- उद्गम
किसी वस्तु के निर्माण में सहायक साधन- उपकरण
जो उपासना के योग्य हो- उपास्य
मरने के बाद सम्पत्ति का मालिक- उत्तराधिकारी/वारिस
सूर्योदय की लालिमा- उषा
जिसका ऊपर कथन किया गया हो- उपर्युक्त
कुँए के पास का वह जल कुंड जिसमें पशु पानी पीते हैं- उबारा
छोटी-बड़ी वस्तुओं को उठा ले जाने वाला- उठाईगिरा
पर्वत की निचली समतल भूमि- उपत्यका
दूसरे के खाने से बची वस्तु- उच्छिष्ट
किसी भी नियम का पालन नहीं करने वाला- उच्छृंखल
वह पर्वत जहाँ से सूर्य और चन्द्रमा उदित होते माने जाते हैं- उदयाचल
जिसके ऊपर किसी का उपकार हो- उपकृत
ऐसी जमीन जो अच्छी उत्पादक हो- उर्वरा
जो छाती के बल चलता हो (साँप आदि)- उरग
ऊ
जिस भूमि में कुछ भी पैदा न होता हो- ऊसर
सूर्यास्त के समय दिखने वाली लालिमा- ऊषा
विचारों का ऐसा प्रवाह जिससे कोई निष्कर्ष न निकले- ऊहापोह
ए
जो दिन में एक बार भोजन करता है- एकाहारी
जब किसी एक ही अंग पर बल दिया गया हो- एकांगी
जहाँ कोई दूसरा न हो- एकान्त
सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा- एषणा
वह स्थिति जो अंतिक निर्णायक हो, निश्चित- एकांतिक
एक ही बार घटित होने वाला- एककालिक या एककालीन
एक ही पेड़ के तने से बनाई गई नाव- एकगाछी
एक ही पुरुष से संबंध रखने वाली स्त्री- एकचारिणी
जहाँ शासन एवं शक्ति एक ही व्यक्ति के अधिकार में हो- एकतंत्र
वह सिद्धांत जो सभी को एकमय और एकबद्ध रहने का प्रतिपादन करे- एकतावाद
समान गुण-धर्म वाला- एकधर्मी
एक बार भोजन करने वाला- एकभुक्त
एकांत में भजन करने वाला योगी- एकांती
एक ही विषय में ध्यान लगाने वाला- एकाग्र
एक अक्षर वाला- एकाक्षर या एकाक्षरीय
एक मत जिसमें अनुसार आत्मा और परमात्मा एक हैं तथा सभी आत्माएं उसी का अंश हैं- एकात्मवाद
मृत्यु के बाद ग्यारहवें दिन होने वाला कर्मकाण्ड- एकादशाह
चन्द्रमास की की ग्यारहवीं तिथि- एकादशी
एक से अधिक- एकाधिक
देश पर एक छत्र राज करने वाला अकेला स्वामी- एकाधिप या एकाधिपति
एक लड़ी की माला- एकावली
एक चीज खाकर रहने वाला- एकाहारी
दो या दो से अधिक वस्तुओं को मिलाकर एक बनाना- एकीकरण
मिलाकर एक रूप किया हुआ- एकीकृत
जो मिलकर एक हुआ हो- एकीभूत
जगत का निर्माता और संहारक एक ही है, का सिद्धांत- एकेश्वरवाद
इस कारण या इसलिए- एतदर्थ
ऐ
अपनी इच्छा से किया जाने वाला कार्य- ऐच्छिक
इस संसार से सम्बद्ध- ऐहिक
इंद्रियों को भ्रमित करने वाला- ऐन्द्रजालिक
ईंधन से उत्पन्न- ऐंधन
शब्दों का एक ही पद में संगठित हो जाना- ऐकपद्य
विचारों या भावों की एकता- ऐकभाव्य या ऐकमत्य
एक दिन में होने वाला- ऐकाहिक
ईख (गन्ना) के रस से बना हुआ- ऐक्षव
इतिहास से संबंध रखने वाला- ऐतिहासिक
पिसे हुए चावल एवं हल्दी के मिश्रण से बना हुआ लेप- ऐपन (उबटन)
विषय वासना में लिप्त रहने वाला- ऐयाश
इन्द्र का हाथी या बिजली से चमकता हुआ बादल- ऐरावत
ओ
भारतीय आर्यों का मंत्रोच्चारण से आरंभ एवं अंत में प्रयुक्त होने वाला शब्द- ओम् या ओंकार
जो खूब भरा हुआ हो- ओतप्रोत
लकड़ी या पत्थर का बना पात्र जिसमें अन्न कूटा जाता है- ओखली
साँप-बिच्छू के जहर या भूत-प्रेत के भय को मंत्रों से झाड़ने वाला- ओझा
पालकी आदि पर डाला जाने वाला कपड़ा- ओहार
वाष्प का जल की बूंदों मंे बदल जाना- ओस
बरसात में गिरने वाला बर्फ का छोट टुकड़ा- ओला
कपास से बिनौले अलग करने वाली चरखी- ओटनी
साहित्य की वह शैली जिससे जोश एवं साहस का आभास हो- ओज
औ
दो शब्दों या वाक्यों को जोड़ने वाला शब्द- और
जो केवल कहने एवं दिखाने के लिए हो- औपचारिक
विवाहिता पत्नी से उत्पन्न- औरस
जो उपनिषदों से संबंधित हो- औपनिषदिक
एक ही तरह का राग- औडव
उद्योगों से संबंधित- औद्योगिक
उद्योग हेतु नये कारखाने लगाना- औद्योगिकीकरण
उपदेश एवं शिक्षा देकर जीविका चलाने वाला- औपदेशिक
उपनिवेश से संबंधित- औपनिवेशिक
बीच की संख्या या माध्य- औसत
निम्नलिखित अक्षरों से बनने वाले स्थानापन्न शब्दों को जानने के लिए इन्हें स्पर्श कीजिए-
अतः हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस प्रकार जी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://thehindipage.com पर Visit करते रहें।