सरकारी नौकरी एवं सभी कोर्सेज के नाॅटीफिकेशन
काउंसलिंग सूचना | राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर | प्री. बी.पी.एड/प्री. एम.एड प्रवेश परीक्षा 2020-21 | खेल बोर्ड की पूरी जानकारी एवं सामान्य दिशा निर्देशिका पीडीएफ फार्मेट में प्राप्त करने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिए
पशुपालन डिप्लोमा 2020-21
RAJUVAS Diploma in Animal
Husbandry 2020 RAJUVAS
Two year Diploma Online Admission form
2 वर्षीय डिप्लोमा में ऑनलाइन एडमिशन 2020-21
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक तथा संबंधित राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2020-21 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश अधिसूचना जारी कर दी गई है।
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
इसके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 अक्टूबर प्रातः 11:00 बजे से 27 अक्टूबर 2020 शाम 5:00 बजे तक.
हमारे द्वारा आपको राजस्थान द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा हेतु शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शिक्षण शुल्क, चयन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
शैक्षणिक योग्यता : विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology/ Agri.Biology/ Agri. Zoology & Agri. Botany/Zoology & Botany as one of the optional subjects) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रवेश प्रक्रिया –
प्रवेश ऊपर दी गई परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है-
(1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल www.cobse.org.in
(2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर. http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।
आयु सीमा :
अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2020 को न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
Official website अवश्य देखें http://rajuvas.org/admission/
ऑनलाइन आवेदन शुल्क –
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की सभी आवेदक श्रेणीयों का शुल्क 1500 रूपये (एक हजार पांच सौ रूपये) हैं. क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता हैं.
पाठ्यक्रम शुल्क :
पाठ्यक्रम का वार्षिक व्यवसायिक शुल्क 40000 रुपये (चालीस हजार रुपये) है, जो कि एक किस्त में देय होगा. (अभ्यर्थी अपने या अपने परिजन के खाते से ही आवेदन शुल्क भरें) व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त अन्य शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाइट www.rajuvas.org पर देखें।
व्यवसायिक शुल्क से मुक्ति – बस्सी चक (जयपुर), जोधपुर, कोटा एवं जयपुर स्थित राजकीय पशुपालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाएगा।
संस्थान/कॉलेज आवंटन –
संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्था पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा.
संस्थानों/कॉलेजों की संख्या :
वर्तमान में विश्वविद्यालय के संघटक व सम्बद्धता प्राप्त कुल 80 संस्थान प्रवेश हेतु उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के आदेशो की अनुपालना में टांटिया विश्वविद्यालय श्री गंगानगर के संघटक संस्थान श्री गंगानगर इंस्टीट्यूट ऑफ वेटरनरी साइंस तथा अपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबंद्ध एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंस, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर राजुवास द्वारा आयोजित काउंसलिंग द्वारा छात्र आंवटित किए जा सकेंगे।
प्रबंधन/मैनेजमेंट कोटा –
निजी/प्राईवेट संस्थानों में कुल अनुमोदित सीटों का 15 प्रतिशत प्रबंधन सीटें है, जिनमें प्रवेश सबंधित संस्थान के द्वारा अलग से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.
नागरिकता –
सामान्य सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है. प्रबन्धन सीटों के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध चार राजकीय पशुपालन संस्थाओं में 5-5 सीटे पशुधन परिचर के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों हेतु आरक्षित है।
आवेदन फार्म व निर्देश पुस्तिका –
आवेदन फार्म व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध हैं. आवेदन फार्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जावेगें।
पाठ्यक्रम का माध्यम – यह पाठ्यक्रम हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। इसका निर्णय संस्थान द्वारा किया जा सकेगा। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में प्रशिक्षण का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।
अंतिम तिथि
RAJUVAS Diploma in Animal Husbandry 2020 Two year Diploma Online Admission form भरने की अंतिम दिनाक 27 अक्टूबर 2020 सॉय 05.00 बजे तक हैं।
पशुपालन डिप्लोमा 2020 Advertisement-Admition-AHDP की PDF Download कीजिए- पशुपालन डिप्लोमा 2020 Advertisement-Admition-AHDP