शब्द समूह के लिए एक शब्द (स्थानापन्न शब्द)
कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य-रचना में संक्षिप्तता, सुंदरता तथा गंभीरता तो आती ही है, इसके अलावा पढ़ते, सुनते या लिखने में समय की भी बचत होती है। वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द जो एक शब्द काम में लेते हैं उसे स्थानापन्न शब्द कहते हैं।
A word for a word set (substitute word in Hindi/One Word in Hindi/Phrases)
(Vakyansh ya shabd samooh ke liye ek shabd – Sthanapann Shabd)
वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द – स्थानापन्न
प
घृत, दुग्ध, दधि, शहद व शक्कर से बनने वाला पदार्थ- पंचामृत अथवा पंचगव्य
जिसके पाँच मुख हों- पंचानन
पैरों की रक्षा करने वाला जूता- पदत्राण
जो परीक्षा लेता है- परीक्षक
जो दूसरों के सहारे जी रहा है- परजीवी
पत्तों से बनी हुई कुटिया- पर्णकुटि
आसपास का वातावरण- परिवेश
दूध देने वाली गाय- पयस्विनी
घूमने-फिरने वाला साधु- परिव्राजक
पक्षपात करने वाला- पक्षपाती
पदार्थ का सबसे छोटा कण- परमाणु
जितने की आवश्यकता हो उतना- पर्याप्त
महीने के दो पक्षों में से एक- पखवाड़ा
नाटक का पर्दा गिरना- पटाक्षेप या यवनिकापतन
अपनी गलती के लिए किया हुआ दुःख- पश्चाताप
केवल अपने पति में अनुराग रखने वाली स्त्री- पतिव्रता
पति को चुनने की इच्छा वाली कन्या- पतिम्वरा
उपाय अथवा मार्ग बताने वाला- पथ प्रदर्शक अथवा मार्गदर्शक
अपने मार्ग से च्युत या भटका हुआ- पथभ्रष्ट
जो दूसरे के अधिकार में हो- पराधीन
अपने पद से हटाया हुआ- पदच्युत
जो भोजन रोगी के लिए उचित है- पथ्य
घूमने-फिरने अथवा देश-देशान्तर भ्रमण करने वाला यात्री- पर्यटक
केवल दूध पर निर्भर रहने वाला- पयोहारी
दूसरों पर निर्भर रहने वाला- पराश्रित या पराश्रयी
परपुरुष से प्रेम करने वाली स्त्री- परकीया
पति द्वारा छोड़ दी गई पत्नी- परित्यका
दूसरे का मुँह ताकने वाला- परमुखापेक्षी
जो पहनने लायक हो- परिधेय
जो मापा जा सके- परिमेय
जो सदा बदलता रहे- परिवर्तनशील
जो आँखों के सामने न हो- परोक्ष अथवा अप्रत्यक्ष
दूसरे पर उपकार करने वाला- परोपकारी या परमार्थी
जो पूरी तरह से पक चुका हो या पारंगत हो चुका हो- परिपक्व
पर्दे के अंदर रहने वाली- पर्दानशीन
जिसका हृदय पत्थर के समान कठारे हो- पाषाण हृदय
किसी स्त्री को पत्नी के रूप में स्वीकार करने के साथ उसका हाथ पकड़ना- पाणिग्रहण
हाथ से लिखी गई पुस्तक- पाण्डुलिपि
किसी परिश्रम के बदले मिलने वाली राशि- पारिश्रमिक
जिसका स्वभाव पशुओं के समान हो- पाशविक
महीने के प्रत्येक पक्ष से संबंधित- पाक्षिक
किसी विषय का पूर्ण ज्ञाता- पारंगत
जिसमें से आर-पार देखा जा सकता हो- पारदर्शी
जो परलोक से संबंधित हो- पारलौकिक
मार्ग में खाने के लिए भोजन- पाथेय
जिसका संबंध पृथ्वी से हो- पार्थिव
पीने की इच्छा रखने वाला- पिपासु
एक बार कही हुई बात को दुहराते रहना- पिष्टपेषण
प्राचीन इतिहास का ज्ञाता- पुरातत्त्ववेत्ता
बार-बार कही गई बात- पुनरुक्ति
जिसका पुनः जन्म हुआ हो- पुनर्जन्म
पहले किया गया कथन- पूर्वोक्त
दोपहर से पहले का समय- पूर्वाह्न
पीने योग्य पदार्थ- पेय
जो शरीर से हष्ट-पुष्ट हो- पेशल
पिता एवं प्रपिताओं से संबंधित- पैतृक
जो सम्पत्ति पिता से प्राप्त हो- पैतृक सम्पत्ति
मनुष्य के पुरुषार्थ द्वारा रचा गया- पौरुषेय
पुरुष की शक्ति- पुरुषार्थ अथवा पौरुष
पाप करने के बाद स्वयं दण्ड पाना- प्रायश्चित
जहाँ प्रजा का राज हो- प्रजातंत्र
किसी विषय पर वचन करने वाला- प्रवक्ता
जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों- प्रपर्ण
जो किसी संस्था का सदस्य हो- प्रतिनिधि
जो प्रतिफल के रूप में हो- प्रतिफलित
अत्यधिक शांत- प्रशांत
प्रजा को प्रेम करने वाला- प्रजावत्सल
उपकार के बदले किया गया उपकार- प्रत्युपकार
जो जाकर पुनः आ गया हो- प्रत्यागत
जो प्रकृति से संबंधित हो- प्राकृतिक
वह जो प्रार्थना करता हो- प्रार्थी
पूर्व दिशा- प्राची
जो सबके साथ प्रेम-पूर्वक बोलता हो- प्रियभाषी
जो पूछने योग्य हो- पृष्टव्य
प्रशंसा करने योग्य- प्रशंसनीय
वैज्ञानिक सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप देने की विधि- प्रौद्योगिकी
दान के बदले दान देना- प्रतिदान
किसी प्रश्न का तत्काल उत्तर दे सकने वाली मति- प्रत्युत्पन्नमति
किसी वाद का विरोध करने वाला- प्रतिवादी
शरणागत की रक्षा करने वाला- प्रणतपाल
वह ध्वनि जो कहीं से टकराकर आए- प्रतिध्वनि
जो किसी मत को सर्वप्रथम चलाता है- प्रवर्तक
वह स्त्री जिसके हाल ही में शिशु उत्पन्न हुआ हो- प्रसूता
वह आकृति जो किसी शीशे, जल आदि में दिखाई दे- प्रतिबिम्ब
हास्य रस से परिपूर्ण नाटिका- प्रहसन
प्रमाण द्वारा सिद्ध करने योग्य- प्रमेय
किसी कार्य के बदले में की जाने वाली आशा- प्रत्याशा
विदेश मंे रहने वाला- प्रवासी
जिस स्त्री का पति दूर स्थान पर गया हो- प्रोषितपतिका
संध्या के बाद व रात्रि होने के पूर्व का समय- प्रदोष या पूर्वरात्र
ज्ञान नेत्र से देखने वाला अंधा व्यक्ति- प्रज्ञाचक्षु
सभा में विचारार्थ प्रस्तुत बात- प्रस्ताव
ज्ञात इतिहास के पूर्व समय का- प्रागैतिहासिक
जो किसी के प्राणों की रक्षा करे- प्राणरक्षक
स्थल का वह भाग जिसके तीन ओर पानी हो- प्रायद्वीप
जिसको देखकर अच्छा लगे- प्रियदर्शी
फ
सर्पों का स्वामी- फणीन्द्र
वह जो फल देता है- फलदायी
माँगकर जीवन-यापन करने वाला- फकीर या भिक्षुक
फटे-पुराने कपड़े पहनने वाला- फटीचर
केवल फलों पर निर्वाह करने वाला- फलाहारी
फल की इच्छा रखने वाला- फलेच्छु
बेकार का खर्च- फिजूलखर्च
पेड़ की शाखा का अग्रभाग- फुनगी
घूम-फिरकर सामान बेचने वाला- फेरीवाला
ब
रात का भोजन- ब्यालू अथवा रात्रिभोज
सूर्योदय से पहले दो घड़ी तक का समय- ब्रह्ममुहूर्त
जीवन का प्रथम आश्रम- ब्रह्मचर्याश्रम
जो सुन न सके- बधिर
जाति, समाज से निष्कासित किया गया हो- बहिष्कृत
जो संख्या में अधिक हों- बहुसंख्यक
जिसकी बहुत अधिक चर्चा हो- बहुचर्चित
जो एक से अधिक धंधा करता हो- बहुधंधी
अनेक लोगों का एक ही मत- बहुमत
बुरी किस्मत वाला- बदकिस्मत
बुरे मिजाज (आचरण) वाला- बदमिजाज
बहुत विषयों का जानकार- बहुज्ञ
जिसने सुनकर अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त किया हो- बहुश्रुत
समुद्र में लगने वाली आग- बड़वानल
जो अनेक रूप धारण करता हो- बहुरूपिया
बहुत से देवताओं के अस्तित्व में विश्वास करने वाला मत- बहुदेववाद
काफी अधिक कीमत का- बहुमूल्य
अनेक भाषाओं को जानने वाला- बहुभाषाविद्
बच्चों के लिए काम की वस्तु- बालोपयोगी
जो आजीवन ब्रह्मचारी रहा हो- बालब्रह्मचारी
बारह से सोलह वर्ष की अवस्था वाली स्त्री- बाला
जिस स्त्री के कोई संतान नहीं हुई हो- बाँझ अथवा बन्ध्या
खाने का इच्छुक- बुबुक्षु
जो बुद्धि कार्य से जीविका चलाता हो- बुद्धिजीवी
जिसके पास करने के लिए कोई काम न हो- बेरोजगार या बेकार
जिसके जोड़ बराबरी का कोई न हो- बेजोड़
जिसकी और कोई मिसाल न हो- बेमिसाल
जिसको किसी की चिंता न हो- बेफिक्र या निश्चिंत
बौद्ध मत को मानने वाला- बौद्ध
बहुत छोटे कद का आदमी- बौना
भ
किसी भवनादि के खंडित होने के बाद बचे भाग- भग्नावशेष
जिसका हृदय टूट गया हो- भग्नहृदय
भावना में बह जाने वाला- भावुक
भय के कारण बेचैन- भयाकुल
भाग्य पर भरोसा रखने वाला- भाग्यवादी
जो भाग्य का धनी हो- भाग्यवान
यूरोप एवं भारत संबंधी- भारोपीय
जिसे भाषा विज्ञान का पूर्ण ज्ञान हो- भाषाविद्
दीवारों पर बने हुए चित्र- भित्तिचित्र
जो किसी मुसीबत का अनुभव कर चुका हो- भुक्तभोगी
खाना खाने की इच्छा- भूख या क्षुधा
जो पृथ्वी के भीतर का ज्ञान रखता हो- भूगर्भवेता
धरती पर चलने वाला जन्तु- भूचर
जो पहले था या हुआ अथवा वर्तमान के पहले- भूतपूर्व
धरती को धारण करने वाला पर्वत- भूधर
औषधियों का जानकार- भेषज
प्रातःकाल गाया जाने वाला राग- भैरवी
सूर्योदय के पहले का समय- भोर
भूमि का पुत्र- भोम (मंगल)
जो खूब खाता-पीता हो- भोजन भट्ट
भूगोल से संबंधित- भौगोलिक
जिसका मन भटका हुआ हो- भ्रांतचित्त
म
फूलों का रस- मकरंद
दोपहर का समय- मध्याह्न
सर्दी में होने वाली वर्षा- महावट या मावठ
हाथी को हाँकने वाला- महावत
मठों की व्यवस्था करने वाला- मठाधीश
महान व्रत का पालन करने वाला- महाव्रती
जिसमें अपार जलराशि हो- महोदधि
सुख एवं दुःख में एक समान रहने वाला- मनस्वी
जिसकी आँखें मगर जैसी हो- मकराक्ष
किसी मत का अनुसरण करने वाला- मतानुयायी
यज्ञों की रक्षा करने वाला- मखत्राता या यज्ञरक्षक
जो बहुत ऊँची अकांक्षा अथवा इच्छा रखता हो- महत्वाकांक्षी
जिसकी बुद्धि कमजोर है- मन्दबुद्धि या मतिमान्द्य
जिसकी आत्मा महान हो- महात्मा
किसी चीज के मर्म का ज्ञाता- मर्मज्ञ
रात के मध्य का समय- मध्यरात्र या मध्यरात्रि
दो पक्षों के बीच में पड़कर फैसला कराने वाला- मध्यस्थ
मन का असीम दुःख- मनस्ताप
चित्तवृत्ति को किसी एक विषय पर लगाना- मनोयोग
जो मृत्यु के निकट हो- मरणासन्न
जहाँ केवल रेत ही रेत हो- मरुस्थल अथवा मरुभूमि
जो मछली खाता हो- मत्स्याहारी
मयूर के समान नेत्रों वाली- मयूराक्षी
जिसका मूल्य बहुत अधिक हो- महार्घ या मंहगा
माँस आदि खाने वाला- माँसाहारी
माह में होने वाला- मासिक
माता की हत्या करने वाला- मातृहंता
कम खाने वाला- मिताहारी
कम खर्च करने वाला- मितव्ययी
जो कम बोलता हो- मितभाषी
जो असत्य बोलता हो- मिथ्यावादी
जिसकी आँखें मछली के समान हों- मीनाक्षी (पुरुष-मीनाक्ष)
थोड़ा खिला हुआ फूल- मुकुल
शुभ कार्य हेतु निकाला गया समय- मुहूर्त
दिल खोलकर कहना- मुक्तकंठ
खुले हाथ से दान करने वाला- मुक्तहस्त
मुद्रा का अधिक चलन या प्रसार- मुद्रास्फीति
मरणासन्न अवस्था या मरने को इच्छुक – मुमूर्षु
मरने की इच्छा- मुमूर्षा
मोक्ष प्राप्त करने की इच्छा- मुमुक्षा
मोक्ष की इच्छा रखने वाला- मुमुक्षु
मृत्यु की इच्छा होना- मुमुर्षा
चुपचाप देखने वाला- मूकदर्शक
हरिण के नेत्रों जैसी आँखों वाली- मृगनयनी
जो मीठी वाणी बोलता हो- मृदुभाषी या मिष्टभाषी
जिसने मृत्यु को जीत लिया हो- मृत्युंजय
मृत्यु के निकट होना- मृत्यून्मुख
कमल की डंडी- मृणाल
तीव्र बुद्धिवाला- मेधावी
खेत के चारो ओर मिट्टी से बनाया गया घेरा- मेंड
जो रचना किसी व्यक्ति की अपनी स्वयं की हो एवं नई हो- मौलिक
केवल मुँह से ली जाने वाली परीक्षा- मौखिक परीक्षा
निम्नलिखित अक्षरों से बनने वाले स्थानापन्न शब्दों को जानने के लिए इन्हें स्पर्श कीजिए-
अतः हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस प्रकार जी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://thehindipage.com पर Visit करते रहें।