ट, ठ, ड, ढ

शब्द समूह के लिए एक शब्द (स्थानापन्न शब्द)

कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य-रचना में संक्षिप्तता, सुंदरता तथा गंभीरता तो आती ही है, इसके अलावा पढ़ते, सुनते या लिखने में समय की भी बचत होती है। वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द जो एक शब्द काम में लेते हैं उसे स्थानापन्न शब्द कहते हैं।

A word for a word set (substitute word/One Word/Phrases)

(Vakyansh ya shabd samooh ke liye ek shabd – Sthanapann Shabd)

वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द – स्थानापन्न

Sthanapann Shabad
Sthanapann Shabad

जहाँ सिक्कों की ढलाई होती है- टकसाल

अधिक समय तक रहने या चलने वाला- टिकाऊ

लगातार स्थिर दृष्टि से देखना- टकटकी

विवाह के समय वर को वस्तुएं, वस्त्र आदि प्रदान करने की रस्म- टीका


बर्तन बनाने वाला- ठठेरा

जो छोटे कद का हो- ठिगना

साधुओं का एक वर्ग जो दिन-रात खड़ा रहता है- ठाढ़ेश्वरी

मिट्टी के टूटे बर्तन का टुकड़ा- ठीकरा

पक्का और मजबूत- ठोस


जहरीले कीट-पतंगों का कांटा- डंक या दंश

अल्पकालीन निवास के लिए पड़ाव- डेरा


जनता को सूचना देने हेतु बजाया जाने वाला वाद्य- ढिंढोरा

आडंबर, पाखंड या दिखावा करना- ढोंग

ढोंग से अपना काम निकालने वाला- ढोंगधतूर

निम्नलिखित अक्षरों से बनने वाले स्थानापन्न शब्दों को जानने के लिए इन्हें स्पर्श कीजिए-

अ से औ तक

क, क्ष, ख, ग, घ

च, छ, ज, ज्ञ, झ

ट, ठ, ड, ढ

त, त्र, थ, द, ध, न

प, फ, ब, भ, म

य, र, ल, व

श, श्र, ष, स, ह

अतः हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस प्रकार जी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://thehindipage.com पर Visit करते रहें।