शब्द समूह के लिए एक शब्द (स्थानापन्न शब्द)
कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य-रचना में संक्षिप्तता, सुंदरता तथा गंभीरता तो आती ही है, इसके अलावा पढ़ते, सुनते या लिखने में समय की भी बचत होती है। वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द जो एक शब्द काम में लेते हैं उसे स्थानापन्न शब्द कहते हैं।
A word for a word set (substitute word/One Word/Phrases)
(Vakyansh ya shabd samooh ke liye ek shabd – Sthanapann Shabd)
वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द – स्थानापन्न
च
जिसके सिर पर चंद्रमा है (शिव)- चंद्रचूड़
जिसके ललाट (माथे) पर चन्द्रमा हो- चन्द्रशेखर
जिसके हाथ में चक्र हो- चक्रपाणि
वह कृति जिसमें गद्य और पद्य दोनों हों- चंपू
पैदल, अश्व, रथा तथा हाथी सेना का संगठन- चतुरंगिणी
चक्र के रूप में घूमती हुई चलने वाली हवा- चक्रवात
ब्याज का वह प्रकार जिसमें मूल ब्याज पर भी ब्याज लगता है- चक्रवृद्धि ब्याज
चार भुजाओं वाला- चतुर्भुज
पशुओं की पूँछ के लम्बे बालों से बना पंखा- चंवर
कुम्हार जिस डण्डे से चाक को घुमाता है- चकेठ
आँख में बनने वाली कीचड़- चक्षुर्मल
पत्थर का अत्यधिक विशाल खण्ड- चट्टान
जो चट्टान से सम्बद्ध रखता हो- चट्टानी
चार शाखाओं वाला- चतुःशाख
चन्द्रमास पक्ष की चैथी तिथि- चतुर्थी
चन्द्रमास पक्ष की चैदहवीं तिथि- चतुर्दशी
चैदह पदों की कविता- चतुर्दश-पदी
चालीस पदों का समूह- चालीसा
ऐसी सवारी जिसे चार कहार उठाकर चलते हैं- चतुर्दोल या पालकी
कार्य करने की इच्छा- चिक्कीर्षा
लंबे समय तक जीने वाला- चिरंजीवी
जो चिरकाल से चला आया है- चिरंतन
जो बहुत समय तक ठहर सके- चिरस्थायी
चिंता (चिंतन) करने योग्य बात- चिंतनीय/चित्य
जिस पर चिह्न लगाया गया हो- चिह्नित
चार पैरों वाला- चौपाया अथवा चतुष्पद
जहाँ चार रास्ते मिलते हों- चौराहा
बढिया, मजेदार और हास्यास्पद बात या उक्ति- चुटकुला
चार चरण का प्रसिद्ध मात्रिक छन्द- चौपाई
तेल की मैल- चीकट
चमड़े, बाल आदि के जलने से उत्पन्न दुर्गन्ध- चिरायंध
सदैव स्मरण रखने योग्य- चिरस्मरणीय
छ
जहाँ विद्यार्थी निवास करते हैं- छात्रावास
जो गुप्त रूप से निवास कर रहा हो- छद्मवासी
दूसरों के केवल दोषों को खोजने वाला- छिद्रान्वेषी
पत्थर को गढ़ने वाला औजार- छेनी
ज
जीने की प्रबल इच्छा- जिजीविषा
जानने की इच्छा रखने वाला- जिज्ञासु
पेट की आग जो खाना पचाती है- जठराग्नि
एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलने वाला- जंगम
बारात ठहरने का स्थान- जनवासा
जो जल बरसाता हो- जलद
जो जल से उत्पन्न हो- जलज
वह पहाड़ जिसके मुख से आग निकले- ज्वालामुखी
जल में रहने वाला जीव- जलचर
जन्म से सौ वर्ष का समय- जन्मशती
जो जन्म से अंन्धा हो- जन्मान्ध
जनता द्वारा चलाया जाने वाला तंत्र- जनतंत्र
उम्र में बड़ा- ज्येष्ठ
जो चमत्कारी क्रियाओं का प्रदर्शन करता हो- जादूगर
जिसने आत्मा को जीत लिया हो- जितात्मा
इन्द्रियों को वश में करने वाला- जितेन्द्रिय
किसी के जीवन-भर के कार्यों का विवरण- जीवन-चरित्र
जो जीतने के योग्य हो- जेय
जेठ (पति का बड़ा भाई) का पुत्र- जेठोत
स्त्रियों द्वारा अपनी आन बचाने के लिए किया गया सामूहिक अग्नि-प्रवेश- जौहर
ज्ञ
जो ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा रखता हो- ज्ञानपिपासु
झ
बहुत गहरा तथा बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशय- झील
पहाड़ से नीचे की ओर गिरने वाला जल प्रवाह- झरना
जिसका मुण्डन संस्कार न हुआ हो- झंडूला
पालकी के ऊपर डाला जाने वाला कपड़ा- झंपरिया
थोड़े समय के लिए हल्की नींद- झपकी
जिसके शरीर के चारों ओर बाल हों- झबरीला
निम्नलिखित अक्षरों से बनने वाले स्थानापन्न शब्दों को जानने के लिए इन्हें स्पर्श कीजिए-
अतः हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस प्रकार जी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://thehindipage.com पर Visit करते रहें।