शब्द समूह के लिए एक शब्द (स्थानापन्न शब्द)
कम से कम शब्दों में अधिकाधिक अर्थ को प्रकट करने के लिए ‘वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द’ का विस्तृत ज्ञान होना आवश्यक है। ऐसे शब्दों के प्रयोग से वाक्य-रचना में संक्षिप्तता, सुंदरता तथा गंभीरता तो आती ही है, इसके अलावा पढ़ते, सुनते या लिखने में समय की भी बचत होती है। वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द जो एक शब्द काम में लेते हैं उसे स्थानापन्न शब्द कहते हैं।
A word for a word set (substitute word in Hindi/One Word in Hindi/Phrases)
(Vakyansh ya shabd samooh ke liye ek shabd – Sthanapann Shabd)
वाक्यांश या शब्द-समूह के लिए एक शब्द – स्थानापन्न
य
वह जो यज्ञ करता है- यजमान
इन्द्रियों को नियंत्रित रखना- यम
इच्छा के अनुसार- यथेच्छ
जुड़वाँ भाई या बहन- यमल अथवा यमला
रंगमंच का परदा- यवनिका
शक्ति के अनुसार करना- यथाशक्ति
जहाँ तक हो सके- यथासंभव
जैसा चाहिए, उचित हो वैसा- यथोचित
जो यंत्र से संबंधित हो- यांत्रिक
जब तक जीवन रहे- यावज्जीवन अथवा जीवनपर्यंत
घूम-घूमकर जीवन बिताने वाला- यायावर
समाज को नई दिशा देकर नए युग की शुरुआत करने वाला- युगप्रवर्तक
अपने युग का ज्ञान रखने वाला- युगद्रष्टा
समुद्री जहाज जिस पर सैनिक युद्ध लड़ते हैं- युद्धपोत
जो लड़ाई में स्थिर हो- युधिष्ठिर
युद्ध करने की इच्छा- युयुत्सा
युद्ध की इच्छा रखने वाला- युयुत्सु
यज्ञ-स्थान पर स्थापित किया जाने वाला खंभा- यूप
र
रक्त की बूंद जमीन पर पड़ते ही दूसरा राक्षस जन्म ले- रक्तबीज
रक्त से सना हुआ- रक्ताक्त
लाल रंग वाला- रक्तिम
रक्त पीने की चाह रखने वाला- रक्तपिपासु
नया सिपाही जो सेना या पुलिस में हो- रंगरूट
जिस स्त्री को मासिक रक्तस्राव हुआ हो- रजस्वला
खंभों में लोहे के रस्से बांधकर बनाया गया पुल- रज्जुमार्ग
युद्ध मंे बड़ी कुशलता से लड़ने वाला- रणबांकुरा
रत्नों को पैदा करने वाली- रत्नप्रसविनी
विभिन्न वनस्पतियों और औषधियों से तैयार पदार्थ- रसायन
रात को कुछ भी दिखाई नहीं देने वाला रोग- रतौंधी
किसानों से भूमि कर लेने वाला सरकारी विभाग- राजस्व विभाग
राज्य द्वारा आधिकारिक रूप से प्रकाशित होने वाला पत्र- राजपत्र (गजट)
राजगद्दी सौंपने की एक रीति- राज्याभिषेक
पुरानी पीढी द्वारा नई पीढी को मिलने वाली संपत्ति- रिक्थ (थाती या विरासत)
जो रोने वाला हो- रूआँसा
जिसके नीचे रेखाएँ लगाई गई हों- रेखांकित
प्रेम, आनन्द, भय आदि से रोंगटे खड़े होने की दशा- रोमांच
प्रसन्नता से जिसके रोंगटे खड़े हो गए हों- रोमांचित
ल
जो लकड़ी काटकर जीवन बिताता हो- लकड़हारा
प्रतिष्ठा प्राप्त व्यक्ति- लब्धप्रतिष्ठित
जिसका कोई इलाज न हो- लाइलाज
पार्वती का नृत्य- लास्य अथवा लासा
जो विचार लिख लिए गए हों- लिपिबद्ध
जिसका वंश लुप्त हो गया हो- लुप्तवंश
लोभी स्वभाव वाला- लुब्ध या लोभी
हिसाब-किताब रखने वाला- लेखपाल
लेखा-जोखा रखने वाला- लेखापाल
जो चाटने योग्य हो- लेह्य
जो इस संसार से ऊपर भिन्न हो- लोकोत्तर
जिसे देखकर रोंगटे खड़े हों जाएं- लोमहर्षक
बच्चों को सुलाने के लिए गाया जाने वाला गीत- लोरी
जिसका इस लोक से संबंध हो- लौकिक
जो पुरुष लोहे की तरह दृढ हो- लौहपुरुष
व
वंश परम्परा के अनुसार- वंशानुगत
प्रशंसा के बहाने निन्दा करना- व्याज स्तुति
जिसके हाथ में वज्र हो- वज्रपाणि
बहुत ही कठोर और बड़ा आघात- वज्राघात
बचपन और यौवन के मध्य की उम्र- वयःसंधि
जिसका वर्णन न किया जा सके- वर्णनातीत
जिस कन्या का विवाह हो रहा हो- वधू
जिस पुरुष का विवाह हो रहा हो- वर
अधिक बोलने वाला- वाचाल
सन्तान के प्रति प्रेम- वात्सल्य
मुकदमा दायर करने वाला- वादी
भाषण देने में चतुर- वाग्मी
जिसका वाणी पर पूर्ण अधिकार हो- वाचस्पति
माता-पिता का संतान के प्रति प्रेम- वात्सल्य
सामाजिक मानमर्यादा के विपरीत कार्य करने वाला- वामाचारी
जिसकी आवृत्ति साल में एक बार हो- वार्षिक
गृह-निर्माण संबंधी विज्ञान- वास्तुविज्ञान
बाहर के तापमान का असर रोकने हेतु की जाने वाली व्यवस्था- वातानुकूलन
वह कन्या जिसके विवाह करने का वचन दे दिया गया हो- वाग्दता
कन्या का विवाह कर देने का वचन देने की रस्म- वाग्दान
वसुदेव का पुत्र- वासुदेव
जिसके अंदर कोई विकार आ गया हो- विकृत
विचारों मंे होने वाला परिवर्तन- विकार
जो अपने साथ पत्नी को न रखे हुए हो- विपत्नीक
जो वीरों के लिए उचित हो- वीरोचित
जिसमें विष मिला हुआ हो- विषाक्त
जिस पर विश्वास किया जा सके- विश्वस्त अथवा विश्वसनीय
जिस विषय में निश्चित मत न हो- विवादास्पद
विधान करने वाला- विधायक
स्त्री जिसका पति मर गया हो- विधवा
जिसकी पत्नी मर चुकी हो- विधुर
सौतेली माँ- विमाता
जो दूसरी जाति का हो- विजातीय
जिस पर विजय प्राप्त कर ली हो- विजित
जिस पर अभी विचार चल रहा हो- विचाराधीन
जो विजय की इच्छा रखता है- विजयाकांक्षी
वह कोण जो दो दिशाओं के मध्य हो- विदिश
वह स्त्री जो पढ़ी-लिखी व ज्ञानी हो- विदुषी
जो विरोधी का पक्ष हो- विपक्षी
अच्छे और बुरे की पहचानना- विवेक
अपना हित-अहित सोचने में समर्थ- विवेकी
संसार भर में प्रसिद्ध- विश्वविख्यात
अपनी जगह से अलग किया हुआ- विस्थापित
जो विषय वासनाओं में अधिक डूबा हुआ हो- विषयासक्त
जो अपने धर्म के विरुद्ध कार्य करने वाला हो- विधर्मी
जो विधि या कानून के अनुसार सही हो- विधिवत् या वैध
किसी विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला- विशेषज्ञ
विनाश करने वाला- विध्वंसक या विध्वंसकारी
जिसके शरीर के भाग में कमी हो- विकलांग
जिसके हाथ में वीणा हो- वीणापाणि
जो वीणा का वादन करती हो- वीणावादिनी
प्रातःकाल स्तुति पाठ करने वाले बन्दीजन- वैतालिक
धार्मिक कार्य हेतु बनाया गया स्थान- वेदी
विदेशों से संबंधित- वैदेशिक
जो विधि के अनुकूल हो- वैध
विष्णु का उपासक- वैष्णव
जिसे व्याकरण का पूरा ज्ञान हो- वैयाकरण
विज्ञान से संबंध रखने वाला- वैज्ञानिक
निम्नलिखित अक्षरों से बनने वाले स्थानापन्न शब्दों को जानने के लिए इन्हें स्पर्श कीजिए-
अतः हमें आशा है कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। इस प्रकार जी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप https://thehindipage.com पर Visit करते रहें।